गुड़हल के औषधीय उपयोग

गुड़हल के औषधीय उपयोग

गु़डहल के फूल पत्तों को खाने के फायदे, गुडहल के पुष्प का उपयोग तथा इसके औषधीय गुड , इसका उपयोग बालों के झडने की समस्या को दूर करने में होता है, हम आपके लिए आज एक प्रसिद्ध पौधा लेकर आए हैं , यह हमारे देश में सर्वत्र पाया जाने वाला फूल का पौधा है , जिसको हम गुड़हल के नाम से जानते है gudhal flower benefits in hindi

अंग्रेजी में इसको चाइना रोज यशू फ्लावर कहते हैं यह पौधा पूरे देश में पाया जाता है साधारण भाषा में इसे गुड़हल या जैस्मिन का पौधा कहते हैं, इसकी आजकल बहुत उन्नत प्रजातियां भारतवर्ष में पायी जाती है, यह बहुत तरीके के सफेद तथा रंग बिरंगे रंगों में मिलता है,

आप गु़डहल के पौधे को नर्सेरी से खरीद सकते हैं, जगह हो तो यह पौधा लगा भी सकते है , नर्सरी में गमले में लगा हुआ आपको मिलता है

बालों की देखभाल

वास्तव में गुड़हल की जो प्रजाति है वह बालों के लिए बहुत गुडकारी है, बालों की समस्याओं को दूर करने में या अद्भुत है, बालों के लिए गुड़हल का प्रयोग रामबाण हैं जो लोग गंजे हैं जिनके बाल झड़ रहे हैं तथा बालों में रुसी है वह गुड़हल की 10-15 पत्तियों को कूटकर सौ ग्राम नारियल के तेल में धीमी आंच पर पकाएं , जब यह पूरी तरीके से पक जाए तो इसे छानकर शीशी में भर लें फिर इसको नियमित रूप से बालों में लगाएं इससे बालों का झड़ना बंद हो जाएगा , सौ ग्राम नारियल के तेल में 8 से 10 पत्तियाँ तथा फूल पहले तो धीमी आंच पर पकाएं फिर छानकर शीशी में भरकर रख लें, यह तेल बालों में नियमित रूप से लगाएं gudhal flower benefits in hindi

hisbiscus flower plant and leaf ayurvedic benefits

लाभकारी गुणकारी औषधि या गुड़हल के फूल जिनको यौन शिकायत है या धातु रोग है उनके लिए गुड़हल का प्रयोग रामबाण है जिनको धातु रोग की वजह से नपुंसकता की शिकायत है वह गुड़हल के तीन फूल और एक गिलास पानी पिएं gudhal flower benefits in hindi

इससे यौन रोग व दुर्बलता जैसे समस्या समाप्त हो जाएगी और पेशाब में जलन तथा मूत्र संबंधी अन्य समस्याओं में लाभ होगा, यहबहुत ही चमत्कारी औषधि है, जिन महिलाओं को श्वेत प्रदर की समस्याएं हैं गुड़हल का एक फूल चबाएं तथा एक गिलास पानी पिएं श्वेत प्रदर की समस्या में आराम मिलेगा। gudhal flower benefits in hindi

NOTE- इस लेख में बतायी गयी औषधि केवल जानकारी के लिए है , किसी भी औषधि का प्रयोग करने से पहले चिकित्सीय सलाह अवश्य लें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!