हाल ही में अमेरिका भारत जापान और आस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने संयुक्त मालाबार युद्धभ्यास , पहले बंगाल की खाड़ी में तथा दूसरा युद्धाभ्यास अऱब सागर में सम्पन्न हुआ।
हाल ही में अमेरिका तथा बांग्लादेश के बीच संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास करात CARAT-2020 का आयोजन हुआ ।
हाल ही में पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका ने अपने आप को अलग कर लिया ।
जो बाइडन अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बने ।
भारतीय थल सेना का घटक अंग जिसमें वर्ष 2022 से महिलाओं को पायलट के रूप मे शामिल किया जायेगा – सेना विमानन कोर में
वह देश , जिसकी सशस्त्र सेनाओं के 122 सदस्यीय दल ने भारत के गणतन्त्र दिवस पर परेड में हिस्सा लिया – बांग्लादेश
कनार्टक में गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने वाला अध्यादेश 18 जनवरी 2021 को प्रभावी हुआ।
18 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने इन दो मेट्रो रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया – अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन एवं सूरत मेट्रोट्रेन परियोजना
15 जनवरी 2021 को कौशल विकास मंत्रालय द्वारा देश के 717 जिलों में प्रधानमंत्री कौशल विकास मंत्रालय 3.0 का शुभारम्भ किया गया ।
14 जनवरी 2021 को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोघोगिकी मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में वैज्ञानिक और औघोगिक अनुसंधान परिषद ( CSIR) के ऩए संस्थान का उद्घाटन किया गया – सीएस आई आर राष्ट्रीय विज्ञान संचार तथा नीति अनुसंधान संस्थान ( CSIR-NIScPR)
आर सी एस उड़ान का पूरा नाम क्या है – क्षेत्रीय संपर्क योजना-उड़े देश का आम नागरिक —- उड़े देश का आम नागरिक योजना के अन्तर्गत शुभारंभ किया गया
हिन्दीदिवस प्रतिवर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है ।
9 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में उद्घान किया । 16 वें प्रवासी भारतीय दिवस समागम का
16 वें प्रवासी भारतीय आत्मनिर्भर भारत के उद्घाटने के दौरान एक पोर्टल का उद्घाटन किया ।
युवा प्रवासी भारतीय दिवस 2021 का आयोजन किया गया – भारत और भारतीय प्रवासी समुदाय से सफल युवाओं को एक साथ लाना ।
डेडिकेटेड फ्रेंट कारिडोर है – भारतीय रेलवे का समर्पित मालवाहन गलियारा ।
विश्व की पहली डबल स्टैक लांन्ग– हाल कन्टेनर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है – न्यू अटेली ( हरियाणा ) से न्यू किशनगंज ( राजस्थान)
मृदा एवं जल संरक्षण हेतु कृषि संजीवनी वैन को लांच किया गया है ( 7 जनवरी 2021) कर्नाटक सरकार द्वारा
6 जनवरी , 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों के म्रत्रिमंडल समिति ने इस केन्द्रशासित प्रदेश