ऊष्मा तथा ताप में पूछे जाने वाले प्रश्न , चालन संवहन एवं विकिरण

ऊष्मा और ताप ( Heat and Temperature)





दो वस्तुओं के बीच उनके तापान्तर के कारण स्थानान्तरित होने वाली ऊर्जा को ऊष्मा कहते हैं।

ताप के विभिन्न पैमानों में सम्बन्ध

पैमाने का नाम निम्न बिंदुउच्च बिंदुखानोॆं की संख्या
सेल्सियम पैमान0100100
फारेनहाइट पैमाना32 212180
रियूमर पैमाना08080
केल्वन पैमाना273373100
रेन्काइन पैमाना492672 180
ऊष्मा और ताप

ताप के विभिन्न पैमानों में सम्बन्ध ( ऊष्मा और ताप)

C/100 = F-32/9 = K-273/100 = R/80 = Ra-492/180

32 F / 0 c / 273 / k पर जल जमता है । ( जल का हिमांक बिन्दु)

  • -40 वह ताप है, जिस पर फारेनहाइट व सेल्सियस पैमानों के पाठ्यांक समान होते हैं।
  • 0 C ,32F ,273 k पर जल जमता है । ( जल का हिमांक बिन्दु)
  • 574.25 ताप पर फारेनहाइट व केल्विन पैमानों के पाठ्यांक समान होते हैं।
  • मानव शरीर का सामान्य ताप 37 c या 98.4 f होता है ।
  • ऊष्मीय प्रसार
ऊष्मा का SI मात्रक है

जूल

1 कैलोरी का मान है

4.18 जूल

क्रायोजेनिक किससे सम्बन्धित विज्ञान हैं

निम्न तापमान

0 सेण्टीग्रेड केल्वन पैमाने का तापमान है

273

ठीक शून्य डिग्री सेल्सियस पर कटोरे में रखे बर्फ और पानी में क्या परिवर्तन आयेगा

कोई परिवत्न नहीं आयेगा

परम शून्य ताप क्या है

सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम संभव ताप

खाना पकाने के बर्तन में अभ्रक का प्रयोग होता है

क्योंकि वह ऊष्मा का सुचालक होता किन्तु विधुत का कुचालक

किसी पदार्थ के आयतन प्रसार गुणांक , क्षेत्रीय प्रसार गुणांक तथा रेखीय प्रसार गुणांक में क्या अनुपात होता है।

3ः2ः1

जल के असामान्य प्रसार में होता है

जल का आयतन न्यूनतम व घनत्व अधिकतम

निम्नलिखित में से अधिकतम विशिष्ट ऊष्मा किसकी है
काँच, ताँबा, शीशा, जल

जल

जल की विशिष्ट ऊष्मा है

4200 जूल पर किग्रा

विशिष्ट ऊष्मा का SI मात्रक क्या है

जूल / किग्रा डिग्री सेण्टीग्रेड

किसी पदार्थ की वाष्पन की गुप्त ऊष्मा सदैव

इसकी गलन की गुप्त ऊष्मा से अधिक होगी

निम्नलिखित में से सबसे अधिक किससे पैदा होती है
उबलता पानी, गर्म पानी, पिघली हुई बर्फ, भाप

उत्तर- भाप

यदि किसी निकाय के द्वारा w कार्य करनें में h उष्मा उत्पन्न होती है , तो जूल के नियम से

W= J H

ऊष्मा संचरण की दर किस विधि में अधिकतम होती है
क. चालन , ख. संवन , ग. विकरण घ. सभी में बराबर

विकिरण

ठोसों में ऊष्मा संचरण की विधि है

चालन

सर्दियों में हीटर द्वारा कमरा गर्म करने की विधि है

संवहन

सूर्य की किरणें किस विधि द्वारा पृथ्वी पर पहुँचती हैं

उत्तर – संवहन

एक लोहे की छड़ के एक सिरे को गर्म करने से दूसरा सिरा गर्म हो जायेगा, इसका कारण है

चालन

निम्न में से संवहन होता है

केवल द्रवों तथा गैसों में

ऊनी कपड़े शरीर को गर्म रखते हैं क्योंकि

ऊन ऊष्मा की कुचालन होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!