यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए. तरीका | How to Earn Money From Youtube in hindi

यूट्यूब (YouTube) से पैसे कैसे कमाएँ , तरीका | How to Earn Money From Youtube in hindi

यूट्यूब (YouTube) पर पैसे कैसे कमाएँ

आधुनिक युग में निरन्तर मनोरंजन तथा ज्ञान के नए- ऩए माध्यम उपयोग हो रहे हैं,  पिछले कुछ वर्षों में 4G आने के बाद यूट्यूब बहुत अधिक प्रचलित हुआ है तथा आज यूट्यूब दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है , आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पढाई से लेकर  Entertainment  तक की जानकारी आप यूट्यूब के माध्यम से घर पर बैठकर ही प्राप्त कर सकते हैं, बस आपको यूट्यूब एप डाउनलोड करके , अपना कीवर्ड सर्च करना होगा ।

यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाने के लिए क्या स्किल चाहिए – (how to earn money on youtube in hindi)

यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको कोई खास  स्किल की आवश्यकती नहीं है कोई भी मूलभूत जानकारी होने पर भी इसकी शुरुआत कर सकता है , आप अपनी स्किल को य़ू-ट्यूब पर शेयर कर सकते हैं, अगर आप चाहें तो इंटरटेंटमेंट वीडियो भी बना सकते हैं।

सर्वप्रथम करें लाग-इन

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर यूट्यूब एप डाउनलोड करनी होगी, आपको यूट्यूब में लाग-इन करना होगा , उसके पश्चात आप अपना एकांउट यू-ट्यूब पर बिना किसी शुल्क के बना सकते हैं और अनलिमिटेड ब्राउसिंग कर सकते हैं। आप अपने existing गूगल एकाउंट के माध्यम से भी लाग-इन कर सकते हैं।

अपना चैनल क्रिएट करें-

लाग-इन करने के पश्चात आप अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं, इसके लिए आपको सैटिंग्स में जाकर क्रिएट चैनल पर क्लिक करना होगा । इससे स्वतः चैनल क्रिएट हो जायेगा।

सेलेक्ट करें कैटेगरी –

आपको अपनी स्किल या कैटेगरी का चुनाव करना होगा , माने ले कि आप स्टूडेंट हैं , या किसी स्किल में निपुण हैं , यदि आप गृहस्थ महिला हैं और खाना बनाना जानती हैं तो आप कुकिंग चैनल बना सकते हैं, आपकी ड्राइंग अच्छी है तो आप अपनी बनायी हुयी तस्वीर या पेटिंग का तरीका इत्यादि बताकर भी खुद तथा लोगों को फायदा पहुँचा सकते हैं, अपनी क्षमता पहचान कर आप यह अपनी अपनी कैटेगरी का चुनाव कर सकते है ।

सेलेक्ट करें कोई एडिटिंग साफ्टवेयर –

आपको कोई काम चलाऊ एडिटिंग साफ्टवेयर का चुनाव करना होगा , गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से आप अपने मोबाइल पर ही एडिटंग साफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं, जो कि आपकी परफेक्ट वीडियो बनाने में मदद करेगा ।

यूट्यूब पर वीडियो कैसे करें अपलोड (यूट्यूब और उससे पैसे कमाने का तरीका | How to Earn Money From Youtube in hindi)

यूट्यूपर पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको यू-ट्यूब बार में ऊपर की तरफ एक + का साइन दिखायी देगा उस पर क्लिक करने पर आपको अपलोड वीडियो का आप्शन दिखाई देखा , अपलोड वीडियो पर क्लिक करने के पश्चात आप ब्राउस करके वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।

कैसे मिलेगें सब्सक्राइबर्स तथा फालोवर्स

निरन्तर यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के पश्चात धीरे -धीरे आपके फालोवर्स तथा सब्सक्राईबर्स बढ़ने लगेंगें, फालोवर्स बढने आपके चैनल को अच्छे खासे व्यू मिलेंगें जो कि आपके चैनल को ग्रो करने में मदद करेंगें।

यूट्यूुब पर वीडियो कैसे करें मोनेटाइज monetise

यू-ट्यूब पर मोनेटाइज अप्रवूव हो जाने के पश्चात ही आप यू-ट्यूब से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए , इसके लिए आपको 1000-5000 व्यू पर 1 $ का पेमेंट किया जा सकता है , ये यूट्यूब की पालिसी पर निर्भर करता है , आप यूट्यूब पर कापीराइट या चोरी किया हुआ कंटेंट न डाले वरना आपका सारी मेहनत बेकार हो जायेगा और आपको चैनल अप्रूव नहीं होगा ।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के नियम और शर्तें 2022

यूट्यूपर वीडियो मोनेटाइज होने के लिए निम्नलिखित चार शर्तें अवश्य फालो होनी चाहिएँ , आपका कंटेट या कापी नहीं होना चाहिए ।

  • 1000 सब्सक्रइबर्स होने चाहिए ।
  • 4000 घंटे का वाच आवर्स होना चाहिए ।
  • 2- step verification यानी आपका एकाँउट आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए ।
  • आपका एकाउंट गूगल गाइडलाइन के अनुरुप होना चाहिए । ( policy violation नहीं होना चाहिए )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!