क्या यूपीटेट में माइनस मार्किंग होगी, यूपीटेट नोटिफिकेशन परीक्षा पैटर्न

UPTET में अब होगी माइनस मार्किंग- बदलेगा परीक्षा का पैटर्न

उत्तर प्रदेश के विधार्थी परीक्षा के notification का इंतजार करते , सालों गुजर गए , वहीं खबरें आ रहीं हैं कि यूपीटेट अपने परीक्षा के पैटर्न में बड़े बदलाव कर सकता है ,

अब नया आयोग बन रहा है तो कुछ न कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, जिसको लेकर विधार्थी काफी चिंतित हैं, विधार्थिोंयो का मानना है कि यूपीटेट अपनी परीक्षा सिलेबस में भी बदलाव कर सकता है , नये आयोग के गठन से बड़े परिवर्तन होने की उम्मीद जतायी जा रही है,

परीक्षार्थियों का ये भी मानना है कि आयोग न सिर्फ बदलाव करेगा बल्कि सुपरटेट से एकेडमिक के नंबर हटने की भी उम्मीद है और फाइनल चयन सुपरटेट के आधार पर ही होगा,

UPTET 2023 Notification Latest News

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के नोटिफिकेशन के संबंध में आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी बताई जा रही है। यह खबर सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश में नए आयोग का गठन हो रहा है और नए आयोग के सदस्य और अध्यक्ष की नियुक्ति का विज्ञापन भी जारी होने वाला है. और एक महीने के अंदर यह नया आयोग पूरी तरह से गठित हो जाएगा. यानी नया आयोग जनवरी से होने वाली भर्तियों पर आज से काम शुरू कर देगा. अब जनवरी माह में यूपी टेट का नोटिफिकेशन भी जारी होने वाला है। यह अब स्पष्ट हो गया है। लेकिन बनने जा रहे इस नए आयोग के जरिए आपको यह जरूर जानना चाहिए कि यूपी टीईटी का पूरा कार्यक्रम शेड्यूल क्या होने वाला है और इसमें क्या बदलाव होने वाले हैं।

यूपीटेट का नोटिफिकेशन कब तक जारी होगा ( UPTET 2024 Notification Kab Jari Hoga )

यूपीटेट 2024 के नोटिफिकेसन को लेकर विधार्थी काफी चिंतित हैं तथा उनके मन में शंसय बना हुआ है , विधार्थी तमाम स्त्रोतों से जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि जनवरी के अंत में यूपीटेट 2024 का notification आ सकता है , ओर इसके आवेदन फरवरी माह में लिये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है , परीक्षा का स्तर भी कठिन आ सकता है , ऐसे में सभी विधार्थी अपनी तैयारी बनाये रखें . इसके बारे में अधिक जानकारी मिलते ही आपको सूचना दी जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!