सब कुछ तुम्हारे हाथ में है! Moral story in Hindi

सब कुछ तुम्हारे हाथ में है!


एक आदमी रेगिस्तान से गुजरते वक्त बुदबुदा
रहा था, कितनी बेकार जगह है ये, बिलकुल भी
|हरियाली नहीं है. और हो भी कैसे सकती है, यहां तो पानी का नामो-निशान भी नहीं है.
|तपती रेत में वो जैसे -जैसे आगे बढ़ रहा था, उसका गुस्सा भी बढ़ता जा रहा था. अंत
में वो आसमान की तरफ देख झल्लाते हुए बोला- क्या भगवान, आप यहां पानी क्यों
नहीं देते? अगर यहां पानी होता तो कोई भी यहां पेड़-पौधे उगा सकता था, और तब ये
जगह भी कितनी खूबसूरत बन जाती! ऐसा
बोल कर वह आसमान की तरफ ही देखता
रहा मानो वो भगवान के उत्तर की प्रतीक्षा कर
रहा हो! तभी एक चमत्कार होता है, नजर
झुकाते ही उसे सामने एक कुआं नजर आता
है. वह उस इलाके में बरसों से आ-जा रहा
|था, पर आज तक उसे वहाँ कोई कुआं नहीं
|दिखा था. वह आश्वर्य में पड़ गया और दौड़ कर कुएं के पास गया. कुआं लबालब पानी
से भरा था. उसने एक बार फिर आसमान की तरफ देखा और पानी के लिए धन्यवाद
करने की बजाय बोला, पानी तो ठीक है लेकिनइसे निकालने के लिए कोई उपाय भी तो
होना चाहिए! उसका ऐसा कहना था कि उसे कुएं के बगल में पड़ी रस्सी और बाल्टी
दिख गई. एक बार फिर उसे आपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. वह कुछ घबराहट के
साथ आसमान की ओर देख कर बोला, ‘लेकिन मैं ये पानी ढोऊंगा कैसे?’ तभी उसे
महसूस होता है कि कोई उसे पीछे से छू रहा है, पलट कर देखा तो एक ऊंट उसके पीछे
खड़ा था! अब वह आदमी अब एकदम घबरा जाता है, उसे लगता है कि कहीं वो रेगिस्तान
में हरियाली लाने के काम में न फंस जाए और इस बार वो आसमान की तरफ देखे बिना
तेज कदमों से आगे बढ़ने लगता है. अभी उसने दो- चार कदम ही बढ़ाया था कि उड़ता
हुआ पेपर का एक टुकड़ा उससे आकर चिपक जाता है. उस दुकड़े पर लिखा होता है-
मैंने तुम्हे पानी दिया, बाल्टी और रस्सी दी. पानी ढोने का साधन भी दिया, अब तुम्हारे
|पास वो हर एक चीज है जो तुम्हें रेगिस्तान को हरा-भरा बनाने के लिए चाहिए, अंब सब
कुछ तुम्हारे हाथ में है! आदमी एक क्षण के लिए ठहरा, पर अगले ही पल वह. आगे बढ़
गया और रेगिस्तान कभी भी हरा-भरा नहीं बन पाया.
सीख – कई बार हम चीजों के अपने मन मुताबिक न होने पर दूसरों को दोष देते हैं. हम
सरकार को दोषी ठहराते हैं, करभी अपने बुजुर्गों को, कभी कम्पनी को तो कभी भ्गवान
को. पर इस दोषारोपण के चक्कर में हम इस सच्चाई को अनदेखा कर दे
इंसान होने के नाते हममें वो शक्ति है कि हम अपने सभी सपनों को कर
|कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!