मच्छर मारने वाली काइल से नुकसान जरूर देखें (mosquito coil truth)

मच्छर भगाने वाले काइल के नुकसान और लिक्विड का सच जरूर देखें

एक सच मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आप के घऱ में अक्सर मच्छर मारने वाली दवाएँ इस्तेमाल करते हैं अलग-अलग फार्म में आती है कोई टिकिया के रूप में आती है उसको इस्तेमाल करते हैं , कोई लिक्विड के रूप में आती है उसको इस्तेमाल करते हैं  काइल के फार्म में आती है आप उसको इस्तेमाल करते हैं । कॅाइल के रूप में आने वाली कोई भी दवा इस्तेमाल करें टिकिया के रूप में ईस्तेमाल करें या लिक्विड के रूप में इस्तेमाल करें उनमें जो इस्तेमाल होने वाला कैमिकल हैं वो डी-एथिलीन है फाक्सीन है औऱ मैल्वोक्वीन है ये तीन खतरनाक कैमिकल हैं जो इस्तेमाल होते हैं  तीनों कैमिकल यूरोप औऱ अमेरिका के 56 देशों में बंद हैं और 20 साल से बंद हैं। मच्छर भगाने काइल के नुकसान के नुकसान।

हम हमारे घर में छोटे-छोटे बत्तों के ऊपर लगाकर छोड देते हैं मैंने कई घरो में देखा 2 महीने के या 3 महीने के बच्चे घऱों में सो रहे हैं औऱ उनके नजदीक वो कायल जल रहा है नाक के रास्ते से बच्चे के फेफडे में उतर रहा है वैज्ञानिकों का यह कहना है कि यह मच्छर मारने वाली दवाएँ अन्त में मनुष्य को मार देती हैं कई बार क्या होता है कि मच्छर तो इनसे मरते नहीं हैं मनुष्य मर जाते हैं जिनके लिए यह दवाएं इस्तेमाल हो रही हैंऔऱ ज्यादातर इन दवाइयों का व्यापार डी-एथिलीन का व्यापार फाक्सीन का व्यापार हिन्दुस्तान में विदेशी कंपनियों के कंट्रोल में है , मच्छर भगाने कॉइल के नुकसान

अंधाधुंध कैमिकल लाकर बेच रहे हैं और भारत की कुछ स्वदेशी कंपनियाँ भी उनको बेच रही हैं जरा सोचिये आपकी सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा के लिए आप जरा ये चीज खरीदनी बंद कीजिए तो आप बोलेंगें मच्छर तो हैं उनका क्या उपाय है सबसे अच्छा उपाह है मच्छरदानी लगाकर सोइये स्वदेशी है सस्ती है क्वालिटी में अच्छी है सारे देश में मिलती है और कोई साइड इफेक्ट नहीं है कोई एक्सपाइरी डेट नहीं है एक बार खरीदी तो 20-25 साल चलेगी और तरह-तरह की मच्छरदानियाँ आने लगी है अब तो वो डंडे वाली की भी जरूरत नहीं है एक हुक में लटका दीजिए आती है आप इसे खोल के सो जाइए नहीं तो चादर की तरह से ओढ के सो जाइए अगर कुछ नहीं कर सकते। इससे आप मच्छर भगाने वाली काइल से होने वाले नुकसान से बच जायेंगें।

मच्छर मारने वाली दवाएँ खरीदें विदेशी कंपनियों को मुनाफा दें उससे अच्छी अपनी मच्छऱदानी है और आप चाहें तो एक छोटा प्रयोग और करके देख सकते हैं नीम का तेल ऐसे जलाएँ दीपक के रूप में एक दीपक लेलें उसमें रूई की बाती बनाएँ उसमें दीपक को रख दें वो दीपक जितनी देर जलेगा, उतनी देर मच्छर आप से दूर रहेंगें, इस प्रकार आप मच्छर भगाने वाली काइल से होने वाले नुकसान से बच जायेगें।

एक भी मच्छर कमरे में नहीं आयेगा इतना सस्ता और सरल उपाय नीम का तेल बाजार में 30-40 रूपए लीटर मिलता है एक लीटर तेल खरीदेंगें बडें आराम से 3-4 महीना चलता है और दूसरा तरीका है कि गाय के गोबर से बनी हुयी अगरबत्ती और गाय के गोबर से बनी हुई धूपबत्ती ये भी बाजार में अब आ गयी हैं कई गौशाला उसको बनाती है और वो भी जलाकर सो जाइए यो क्वालिटी में भी अच्छी है अगर गाय के गोबर की अगरबत्ती धूपबत्ती जलायेंगें तो पैसा किसी गौशाला को मिलेगा उससे गाय की रक्षा होगी और गाय की रक्षा के बाद अंत में देश की ही रक्षा होने वाली है और अगर आप मच्छर अगरबत्ती खरीदेंगें तो पैसा किसी विदेशी कंपनी के पास जायेगा आपका भी नुकसान देश का भी नुकसान हो जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!