Results
#1. हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार , महाकाव्य रामायण में भगवान श्रीराम अयोध्या के शासक थे , जो ........ राजधानी थी
#2. चन्द्रगुप्त के पुत्र का नाम बताएं , जिन्होने 298-272 ईसा पूर्व के बीच शासन किया था औऱ सम्पूर्ण भारत में साम्राज्य को बढाया
#3. मुगल साम्राज्य जहाँगीर ने ................. में शालीमार बाग का निर्माण करवाया
#4. वैदिक सभ्यता ............ नदी के तट पर विकसित हुई
#5. गदर आंदोलन के नेता कौन थे
#6. 1927 में महाराष्ट में महाराष्ट्र में महाड सत्याग्रह किसने आरम्भ किया
#7. जवाहर लाल के नेतृत्व में मुस्लिम लीग अंतरिम सरकार में कब सम्मिलित हुई
#8. 1947 में लार्ड माउंटबेटन द्वारा घोषित भारत और पाकिस्तान के लिए सीमा आयोग के अध्यक्ष कौन थे
#9. कौन से नेता हैं जिन्होंने 1983 में कन्याकुमारी से लेकर दिल्ली के राजघाट तक पदयात्रा नामक मैराथन दूरी पैदल की थी , इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय जनता के साथ संबंध को नवीनीकृत करना था
#10. आस्ट्रेलिया के एकमात्र द्विपीय राज का नाम बताएं
#11. निम्नलिखित में से कौन सा शहर गोदावरी नदी के किनारे स्थित है
#12. अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह पर स्थित , इंदिरा पाइंट निम्नलिखित में से किसके निकटतम है
#13. भारत में से कौन सा शहर कर्क रेखा के सबसे दूर है
#14. एशिया में कौन सा देश तिल का सबसे बडा उत्पादक है
#15. जी एस टी में निम्नलिखित में से किस कर ( राज्य कर ) को शामिल क्या गया है
#16. केन्द्रीय जी एस टी कानून को भारत के राष्ट्रपति ने कब सहमति प्रदान की
#17. पूर्ण रूप से जी एस टी की शिफारिश जी एस टी परिषद द्वारा की गयी
#18. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी
#19. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का मुख्यालय कहाँ है
#20. भारत सरकार का कौन सा मंत्रालय, भारत की विदेशी व्यापार नीति से संबंधित है
#21. भारत का संविधान भारत के महान्यावादी की नियुक्ति का अधिकार देता है
#22. भारत का मूलरूप संविधान............... द्वारा हाथ से लिखा गया था
#23. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 20 ............ से सम्बन्धित है
#24. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 A के तहत राज्य को ......... से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करनी है
#25. महाधमनी.........के शीर्ष पर शुरु होती है
#26. गैल्वेनाइजेशन का मतलब इस्पात को ...... की पतली परत के साथ आवरण करना है
#27. C60 एक अणु है , जिसमें ....... के रूप में व्यवस्थित 60 कार्बन परमाणु होते हैं
#28. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला कोयला जिसमें 80 से 95 % कोयला होता है वह है
#29. ............. को छोड़कर निम्नलिखित सभी संघनन बहुलक हैं
#30. डोलु कुनीथा किस राज्य का नृत्य है
#31. निम्नलिखित में से कौन सी कल्पना चावला की जीवनी है जो जान पियर हैरिसन के द्वारा लिखी गयी है
#32. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा का मुख्यालय कहाँ स्थित है
#33. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक रोहिंटन मिस्त्री द्वारा लिखी गयी है
#34. निम्नलिखित में से किस तारीख को विश्व मस्तिष्क ट्य़ूमर दिवस के रूप में मनाया गया
#35. किस भारतीय ने अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीता
#36. भारतीय मुक्केबाज एम सी मैरीकाम द्वारा लिखित पुस्तक का शीर्षक क्या है
#37. वेनेजुएला की राजधानी है
#38. मेखेला चादर , यह .... राज्य की महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला वस्त्र है
#39. हाल ही में किस देश ने हाँग कांग के निवासियों को अपने देश में निवास करने और नागरिकता प्रदान करने हेतु एक विशेष प्रकार का वीजा प्रदान किया
#40. हाल ही में पश्चिन रेलवे ने किस राज्य मे बाघई बिलिमोरा के बीच 107 साल पुरानी नैरो गेज हेरिटेज ट्रेन सहित तीन ट्रेनों की सेवाओं को स्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय कियी
#41. विश्व कैंसर दिवस किस दिन मनाया जाता है
#42. भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास " युद्ध अभ्यास " का 16 वाँ संस्करण राजस्थान में 8 फरवरी से शुरु हुआ
#43. हाल ही में किस वायुसेना मुख्यालय में महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है
#44. ब्राण्ड मुख्यालय के बारे में बताने वाली कंपनी " डेफ एंज फेल्प्स " की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में किसको भारते के सबसे बड़े सेलिब्रेटी की लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है
#45. हाल ही में किस प्रसिद्ध कलाकार का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
#46. किस मंत्रालय ने हाल ही में गोवर्धन योजना पर एक एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की है
#47. आर बी आई ने 5 जनवरी 2021 को मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक रेपो रेट कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है
#48. अमेरिका ने रूस के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण संधि न्यू स्टार्ट कितने साल के लिए बढा दी है
#49. भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद जर्मनी को हराकर टोक्यो ओलम्पिक में निम्न में से कौन सा पदक जीत लिया है?
#50. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की तरफ से एकमात्र गोल्ड प्राप्त करने वाला खिलाडी कौन सा है

#51. Sanjay ने कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं?





#52. वरुण और पवन द्वारा अर्जित किए गए अंक के बीच का अंतर कितना है?
#53. नवीन और वरुण के सटीकता के प्रतिशत के बीच का लगभग अंतर कितना है?





#54. यदि परीक्षा के लिए कट-ऑफ अंक 45% है तो विकास द्वारा अर्जित अंक कट-ऑफ अंक से कितना प्रतिशत अधिक है?





#55. Rajiv वह छात्र है जिसने परीक्षा में टॉप किया है और कुल प्रश्न में से 92% प्रश्न का प्रयत्न करता है|Rajiv द्वारा दिया गया गलत उत्तर और सही उत्तर का अनुपात 2:21 है|Navin द्वारा प्राप्त अंक Rajiv के अंक से कितना कम है?





#56. सभी संस्थानों से कॉमर्स संस्थान में अध्ययन करने वाले छात्रों की औसत संख्या कितनी है?





#57. संस्थानों A और B से आर्ट्स अनुभाग का अध्ययन करने वाले छात्रों की कुल संख्या इन दोनों संस्थानों से कंप्यूटर विज्ञान अनुभाग का अध्ययन करने वाले छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
#58. संस्थान E के सभी अनुभागों में अध्ययन करने वाले छात्रों की औसत संख्या कितनी है?





#59. संस्थान D से कॉमर्स का अध्ययन करने वाले छात्रों की संख्या समान संस्थान से सभी अनुभाग में अध्ययन करने वाले छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?





#60. संस्थान C और D से विज्ञान अनुभाग में अध्ययन करने वाले छात्रों की कुल संख्या और इन दोनों संस्थानों से कम्प्यूटर साइंस अनुभाग में अध्ययन करने वाले छात्रों की कुल संख्या का क्रमश: अनुपात ज्ञात कीजिये?
#61. वर्ष 2011 में महेश के पास x पेड़ थे । प्रत्येक वर्ष , नए वृक्षारोपड़ के कारण , इस संख्या में 10 प्रतिशत की वृ्द्धि होती है । तो पहली बार किस वर्ष में 2011 की तुलना में पेड़ों की संख्या कम से कम 50 प्रतिशत अधिक हो जायेगी ।
#62. पहली 567 प्राकृतिक संख्याओं का समान्तर माध्य कितना होगा
#63. निम्नलिखित संख्याओं में से कौन सी संख्या एक पूर्ण वर्ग नहीं है
#64. किसी संख्या और उसके दो तिहाई के बीच का अंतर 60 है संख्या क्या है
#65. यदि 2^x . 5^x के अंत में 5 होता है . तो x का मान कितना होगा





#66. (क) मनुष्य अधर्म के कारण होने वाले अनर्थ को कैसे समझने लगा है ? संसार में शांति, व्यवस्था और सद्भावना के प्रसार के लिए बुद्ध, ईसा मसीह, मुहम्मद चैतन्य, नानक आदि महापुरुषों ने धर्म के माध्यम से मनुष्य को परम कल्याण के पथ का निर्देश किया, किंतु बाद में यही धर्म मनुष्य के हाथ में एक अस्त्र बन गया। धर्म के नाम पर पृथ्वी पर जितना रक्तपात हुआ उतना और किसी कारण से नहीं। पर धीरे-धीरे मनुष्य अपनी शुभ बुधि से धर्म के कारण होने वाले अनर्थ को समझने लग गया है। भौगोलिक सीमा और धार्मिक विश्वासजनित भेदभाव अब धरती से मिटते जा रहे हैं। विज्ञान की प्रगति तथा संचार के साधनों में वृद्धि के कारण देशों की दूरियाँ कम हो गई हैं। इसके कारण मानव-मानव में घृणा, ईष्र्या वैमनस्य कटुता में कमी नहीं आई। मानवीय मूल्यों के महत्त्व के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का एकमात्र साधन है शिक्षा का व्यापक प्रसार।





#67. (ख) विज्ञान की प्रगति और संचार के साधनों की वृद्धि का परिणाम क्या हुआ है|





#68. (ग) देश में आज भी कौन-सी समस्या है
#69. (घ) किस कारण से देश में मानव के बीच, घृणा, ईष्र्या, वैमनस्यता एवं कटुता में कमी नहीं आई है?





#70. (ङ) मानवीय मूल्यों के महत्त्व के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का एकमात्र साधन है



#71. (क) जंगल में किसका पेड़ था?
#72. (ख) परिजात अपने आप को स्वयं क्या समझता था?
#73. (ग) वह अनगिनत फूलों से कब लद जाता था?
#74. (घ) तितलियाँ क्या करती थीं?



#75. (ङ) इस गद्यांश का शीर्षक है
#76. निम्न में से कोई एक युग्म सम्मोचारित नहीं है
#77. घुटने टेकना मुहावरे का अर्थ है
#78. वर्तनी की दृष्टि से निम्न में से शुद्ध शब्द है ?
#79. वाक्य को पढ़ कर उस खण्ड का चयन करें जो व्याकरण अथवा शब्द -ज्ञान के नियमों के अनुसार श्रुटिपूर्ण हो । यदि सभी खण्ड त्रुटि रहित हो तो इनमें से कोई नहीं का चयन करें
#80. मनोहर का संधि विच्छेद है



#81. Q 1) The boy Charles Chaplin was __________.
#82. Q 2) Chaplin thought to get a job in __________.



#83. Q 3) His parents were __________.
#84. Q 5) The meaning of ‘determined’ is ___________.
#85. His father had died due to __________.
UPSSSC PET Mock Test free online 2021 in hindi | UPSSSC PET Exam Timing: 02 Hrs. |100 Marks, 100 question | PET model paper. 24 august.