UPSSSC forest Guard asked important question , upsssc

सामान्य ज्ञान , विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न

कम्प्यूटर तथा टाइपराइटर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले की-बोर्ड की QWERTY किए शैली का अविष्कार किसने किया

उत्तर – क्रिस्टोफर लैथम शोल्स

बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था

सारनाथ

आगरा की सबसे प्रसिद्ध मिठाई कौन सी है

उत्तर- पेठा

कुम्भ मेला और अर्ध् कुंभ क्रमशः प्रत्येक वर्ष लगते हैं

बारहवें और छठे

किस शहर में कुम्भ मेला लगता है

इलाहाबाद (प्रयागराज )

उत्तर प्रदेश के चरकुला नृत्य में महिला अपने सिर पर क्या रखकर नृत्य करती है

तेल के दीपक

उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं

75

हस्तशिल्प के अन्तर्गत आने वाली चिकनकारी का कार्य मुख्य रूप से कहाँ किया जाता है

लखनऊ

कौन से मुख्यमंत्री गोऱखपुर मठ के अध्यक्ष भी हैं

योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश लोक सेवा न्ययाधिकरण किस वर्ष स्थापित हुआ

1976

असहयोग आन्दोलन कब वापस ले लिया गया

फरवरी 1922

किस स्वतंत्रता सेनानी को लोकमाना्य की मानद उपाधि दी गयी

बालगंगाधर तिलक

महात्मा गाँधी ने किसी आन्दोलन के लिए करो या मरो का नारा दिया

अंग्रेजो भारत छोड़ो

महात्मा गाँधी भाप से चलने वाले जहाज एस एस सफारी द्वारा दक्षिण अफ्रीक के किस शहर पहुँचे

डरबन

रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किस नरसंहार के विरोध मे नाइटहुड की उपाधि त्याग दी

जलियावाला बाग नरसंहार

गाँधी जी ने जून 1904 में डरबन के बाहर …. बस्ती नामक एक सामुदायिक क्रियाशील मठ की स्थापना की

फीनिक्स

प्रसिद्ध पीरपंजाल रेलवे सुरंग कहाँ स्थित है

जम्मू और कश्मीर

भारत की सामाएं कितने देशों से लगती हैं

उत्तर – सात

महनसर, डूँगरपुर, चुरु, नारलाई, शहर भारत के किस राज्य में हैं

उत्तर – राजस्थान

त्रिपुरा अपने उत्तर , पश्चिम और दक्षिण में घिरा हुआ है

बांग्लादेश से

ढलाई और उनाकोटी ……….. राज्य के जिले हैं

त्रिपुरा

पोर्ट ब्लेयर

मार्मुगोआ बन्दरगाह भारत के किस राज्य में है

गोवा

भारतीय संविधाना का कौन सा अनुच्छेद अनुसूुचित क्षेत्रों और जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से समबन्धित हैं

अनुच्छेद 244

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह कहता है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जायेगी

अनुच्छेद 75-1

लोकसभा में निजी सदस्यों द्वारा विधेयक पेश करने की सूचना अवधि क्या है

एक माह

कौन सा मालिक अधिकार अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की बात करता है

सांस्कृतिक और शौक्षिक अधिकार

मेक इन इण्डिया कार्यक्रम कितने क्षेत्रों पर संकेन्द्रित है

25

कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन ( AMRUT) किस मंत्रालय के अधीन है

आवास और शहरी मामले

कोयम्बटूर को दक्षिण का मेनचेस्टर क्यों कहा जाता है

कपास उघोग के कारण

स्टार्ट अप इण्डिया योजना उन संस्थानों पर लागू होती है जिनके पिछले वर्ष का वार्षिक कारोबार …………..से अधिक नहीं होता है

25 करोड़

विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा औपचारिक रूप से मेक इन इण्डिया पहल की शुरुआत हुई

25 सितम्बर 2014

विश्व जूनियर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कोन हैं?

हिमा दास

भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 किस मूल्य के ऊपर के मामलों पर लागू होता है ?

100 करोड़

एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राज्यसभा ने अन्तर – संसदीय वार्ता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2018 मे किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

रवाण्डा

वाणिज्य और उघोग मंत्री प्रभु ने लापता / परित्यक्त बच्चों का पता लगाने और उन पर निगरानी रखने के लिए भारत में एक मोबाइल एप लांच किया

Reunite

वर्ण 2018 में किस देश ने फीफा विश्व कप खिताब जीता

फ्रांस

कृषि विपणन की आधारभूत संरचना कब से प्रभावी हुई ?

अप्रैल 2014

सरकार द्वारा ई-रकम नामक एक प्लेटफार्म किस उद्देश्य के लिए शुरु किया गया

कृषि उत्पाद बेचने के लिए

मृदा स्वास्थय कार्ड SHC से भारत के किसानों को उनके खेत में मिट्टी ………के मापदण्डों की जानकारी मिलेगी

12

किसानों को लाछ पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री …….. बीमा योजना शुरु की गई थी।

फसल

खरीफ फसलों के लिए किस प्रकार के मौसम की आवश्यकता होती है

गर्म और नम

निम्नलिखित में से कौन कभी उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नहीं रहा है
एन डी तिवारी, मोतीलाल वोहरा, वी वी गिरि, रोमेश भण्डारी

एन डी तिवारी

राम नाईक ने वर्ष ……… में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली।

2014

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना वर्ष …………….. में की गयी थी

1980

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सेनानिवृत्ति की आयु ….. वर्ष है

65

Microsoft Windows, MacOS X और Linux ……… के उदाहरण हैं।

आपरेटिंग सिस्टम

दिल्ली में अलाउद्दीन खिलजी के शाशनकाल की अवधि क्या है

1296 से 1316

कितने प्रतिशत भारतीय जनसंख्या की अजीविका का प्राथमिक स्त्रोत कृषि है

54 %

भारतीय संसद में मंत्रिमण्डल के विरुद्ध अविश्वाश प्रस्ताव पेश करने के लिए न्यूनतम …… सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है

50

निम्नलिखित में से किस संस्था ने भारत और फ्रांस के बीच स्टार्टअप हेतु निवेश सुविधा और सहयोग को बढावा देने के लिए बिजनेस बिजनेस फ्रांस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

इन्वेस्ट इण्डिया

पाल साम्राज्य भारत के किस हिस्से से संबंधित है

पूर्वी

वर्ष 2017-2018 के दौरान भारत में खाघान्न उत्पादन की अनुमानित मात्रा कितनी है ?

279510000

कर्नाटक के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं

वजुभाई रूधभाई वाला

वर्ष 2017 में पायदान की तुलना में वर्ष 2018 में वैश्विक नवोत्थान सूचकांक में कितने पायदान की प्रगति की है ?

3

केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हाल ही में ….को …. की परिभाषा में शामिल करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियम 1959 में संशोधन किया

शेल , पेट्रोलियम

Undo फंक्शन का की बोर्ड शाटकट किया है

ctrl + z

वर्ष 2017-2018 में विश्व फल उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है

दूसरा

ग्रीनलैंड कहाँ स्थित है

उत्तरी अटलाण्टिक महासागर में

भगोडा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 , जिसका उद्देश्य देश से भागने वाले आर्थिक अपराधियों द्वारा आपराधिक अभियोजन पक्ष से बचने के अभ्यास को रोकना है । राष्ट्रपति द्वारा ….. को लागू किए गए अध्यादेश को प्रस्तावित करेगा।

अप्रैल 2018

…. ने घोषणा की है कि उसने कैंसर विरोधी दवाओं सहित भारतीय दवाओं पर टैरिफ को कम करने पर भारत के साथ समझौता किया है

चीन

पृथ्वी ओवरशूट दिवस 2018 कब था

1 अगस्त को

12 वीं शताब्दी के आरम्भ में दिल्ली पर किसका शासन था

तोमर वंश का

भारत सरकार का लक्ष्य वर्ष 2018-2019 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सकल फसल क्षेत्र का ……% संरक्षित करना है

50

निम्नलिखित में कौन सा उच्चतम पर्वत शिखर गैर एशियाई है
किलिमंजारों पर्वत, एल्ब्रुस पर्वत, मैकिन्ले पर्वत , एकांगगुआ पर्वत

एकांगगुआ पर्वत

भ्रष्टाटार निरोधक अधिनियम, 2018 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों में संशोधन करता है

1988

ग्लोबल फुटप्रिण्ट नेटवर्क की स्थापनी किस वर्ष हुई थी

2003

जुलाई 2018 में नरेन्द्र मोदी और रवाण्डा के राष्ट्रपति पाउल कागमे के बीच प्रतिनिधिमण्डल स्तरीय वार्ता के बाद कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किेए गए थे ?

8

निम्नलिखित में सो कौन सा कम्प्यूटर का डाटाबेस

upsssc फारेस्ट गार्ड सामान्य ज्ञान 2018 में पूछे गए प्रश्नों का संकलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!