सर्वनाम की परिभाषा, भेद, प्रकार, उदाहरण | पुरुषवाचक, निजवाचक , निश्चयवाचक

सर्वनाम

सर्वनाम की परिभाषा ( Sarvnam ki paribhasha)

सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं, जो परस्पर सम्बन्ध से किसी संज्ञा के बदले आता है; जैसे- मैं, तुम, वह, यह, इत्यादि। सब नामों के बदले जो शब्द आते हैं, उन्हें सर्वनाम कहते हैं। संज्ञा से उस वस्तु का या उस व्यक्ति का बोध होता है जो लिखा या बोला गया हो, किन्तु सर्वनाम में पूर्वापर सम्बन्ध के अनुसार बोध बदलता रहता है।

सर्वनाम के उदाहरण

– ‘ लडका‘ के लिए यदि ‘वह‘ आता है तो वह कहने से लडके का बोध पूर्वापर सम्बन्ध के कारण होता है।

हिन्दी में ग्यारह सर्वनाम हैं- मैं, तू, आप, वह, यह , जो, सो , कोई, कुछ, कौन, क्या

सर्वनाम के भेद

प्रयोग के अनुसार सर्वनाम के छह भेद अथवा प्रकार हैं

  1. पुरूषवाचक 2. निजवाचक 3 निश्चयवाचक 4. अनिश्चयवाचक 5. सम्बन्धवाचक तथा 6 प्रश्नवाचक

सर्वनाम के भेद, पुरूषवाचक, निजवाचक, निश्चयवाचक, सर्वनाम की परिभाषा, प्रकार , उदाहरण, अनिश्चयवाचक,सम्बन्धवाचक,प्रश्नवाचक,कारक ,एकवचन,बहुवचन,

1. पुरूषवाचक सर्वनाम ( purushvachak sarvnam ki paribhasha)

पुरूषवाचक सर्वनाम किसी व्यक्ति के नाम के बाद आता है । उत्तम पुरूष मे वक्ता या लेखक होता है, मध्यम पुरूष में पाठक या श्रोता तथा अन्य पुरूष में लेखक, पाठक या वक्ता, श्रोता के अतिरिक्त अन्य लोग आते हैं।

उत्तम पुरूष- मैं, हम (बहुवचन)

मध्यम पुरूष- तू या तुम, आप, आप लोग (बहुवचन)

अन्य पुरूष- वह, यह , ये , वे ( बहुवचन)

2. निजवाचक सर्वनाम (nij vachak sarvam)

निचवाचक सर्वनाम का रूप ‘आप’ है, लेकिन पुरूषवाचक सर्वनाम मध्यम पुरूष (बहुवचन) में प्रयुक्त होने वाले ‘आप’ से भिन्न होता है । इस सर्वनाम का प्रयोग किसी निराकरण तथा अवधारण के लिए होता है , उदाहरण- मैं आप ही चला आया था

3. निश्चयवाचक सर्वनाम (nischay vachak sarvnam)

जिस शब्द के प्रयोग से वस्तु तथा वक्ता की दूरी का पता चलता है , उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं, उदाहरण- वह, यह

  • यह कोई भला काम नहीं है।
  • वह कौन आ रहा है ?

4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम( Anishchay Vachak Sarvanam)

जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता है। उदाहरण – कोई, कुछ

  • उसने कुछ खाया कि नहीं ?
  • कोई आ रहा है ।

5. सम्बन्धवाचक सर्वनाम ( sambandh vachak sarvanam)

जिस सर्वनाम से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम से सम्बन्ध स्थापित किया जाए, उसे सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैंे।

उदाहरण- जो , सो ;

6. प्रश्नवाचक सर्वनाम (prashna vachak sarvanam)

प्रश्न करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है, उसे ‘प्रश्नवाचक’ सर्वनाम कहते है; उदाहरण – कौन ,क्या।

वह कौन जा रहा है ? तुमने क्या खाया है ?

‘क्या’ का प्रयोग जड पदार्थों के साथ ही होता है तथा ‘कौन’ का प्रयोग चेतन जीवों के लिए होता है

सर्वनाम के अतिरिक्त कुछ ऐसे भी शब्द हैं जिन्हें संयुक्त सर्वनाम की कोटि में रखा जाता है। इनमें एक से अधिक शब्द संयुक्त होकर सर्वनाम के रूप में वाक्य में उपस्थित होते हैं; जैसे- जो कोई, सब कोई, कुछ और ,कुछेक, कोई- न -कोई इत्यादि। संयुक्त सर्वनाम स्वतंत्र रूप से या संज्ञा अथवा मूल सर्वनाम के साथ प्रयुक्त होते हैं।

सर्वनाम का रूपान्तरण पुरूष वचन और कारक की द्रष्टि से होता है । इनमें लिंग भेद के कारण रूपान्तरण नहीं होताक

उदाहरण –

वह खाता है । वह खाती है।

संज्ञा के समान व्याकरण में सर्वनाम के दो वचनों में बाँटा गया है -एक वचन तथा बहुवचन

पुरूषवाचक सर्वनाम को छोडकर शेष सभी सर्वनाम रूप विभक्तिरहित बहुवचन में एकवचन के समान होते हैं। कारकों की विभक्तियाँ लगने से सर्वनाम के रूप में परिवर्तन होता है ।

वचन और कारक के प्रभाव में सर्वनाम में परिवर्तित होता है , कतिपय सर्वनामों के रूप परिवर्तन इस प्रकार हैं।

पुरूषवाचक सर्वनाम , उत्तम पुरूष मैं

कारक एकवचनबहुबचन
कर्तामैं, मैंनेहम,हमने
करणमुझसे , मझकोहम, हमको
करणमुझसे, मेरे द्वाराहमसे , हमारे द्वारा
सम्प्रदानमुझको,मुझे,मेरे लिएहमको,हमें,हमारे लिए
अपादानमुझसेहमसे
सम्बन्धमेरा, मेरी, मेरेहमारा, हमारी, हमारे
अधिकरणमुझसे,मुझ परहममें, हम पर

पुरूषवाचक सर्वनाम , मध्यम पुरूष तू

कारक एकवचनबहुवचन
कर्तातू, तूनेतुम, तुमने
कर्मतुझे, तुझकोतुम्हें,तुमको
करणतुझसे , तेरे द्वारातुमसे, तुम्हारे द्वारा
सम्प्रदानतुझको, तेरे लिएतुमको , तुम्हारे लिए
अपादानतुझसेतुमसे
सम्बन्धतेरा, तेरी, तेरेतुम्हारा, तुम्हारी,तुम्हारे
अधिकरणतुझमेंतुमसे, तुम पर

पुरूषवाचक सर्वनाम, अन्य पुरूष -वह

कारक एकवचनबहुवचन
कर्तावह, उसने वे, उन्होंने
कर्मउसे, उसकोउन्हें, उनको
करणउससे , उसके द्वाराउनसे , उनके द्वारा
सम्प्रदानउसको, उसे , उसके लिएउनको, उन्हें, उनके लिए
अपादानउसेसेउनसे
सम्बन्धउसका,उसकी, उसकेउनका,उनकी,उनके

अन्य सर्वनाम शब्दों में भी कारकीय चिन्हों (परसर्ग) के प्रयोग द्वारा रूप परिवर्तित होते हैं।

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त शब्द को क्या कहते हैं
(क.) सर्वनाम (ख.) विशेषण (ग.) क्रिया (घ.) अव्यय

सर्वनाम

मुझे किस प्रकार का सर्वनाम है
(क.) उत्तम पुरुष (ख). मध्यम पुरुष (ग.) अन्य पुरुष (घ.) इनमें से कोई नहीं

उत्तम

सर्वनाम के कितने प्रकार हैं
(क.) 4 (ख.) 5 (ग.) 6 (घ.) 7

6 ( सर्वनाम के 6 प्रकार हेैं )

निम्नलिखित में निश्चय सर्वनाम कौन सा है
(a.) क्या (b.) कुछ (c.) कौन (d.) यह

यह

इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन सा है
(a.) कौन (b.) जो (c.) कोई (d.) यह

उत्तर- कोई

“यह घोडा अच्छा है ” इस वाक्य में ‘यह’ क्या है
(क.) संज्ञा (ख.) सर्वनाम (ग.) विशेषण (घ.) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर – सर्वनाम

सम्बन्धवाचक सर्वनाम बताएं
(a.) कोई (b.) कौन (c.) जो (d) वह

उत्तर – जो

सर्वनाम किसे कहते हैं । ( sarvnam kise kehte hain )

संज्ञा के बदले में बोले जाने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।
उदाहरण ( example )- मैं, तू, यह, वह, आप, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ।

सर्वनाम की परिभाषा

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। मैं, तुम, हम, वह, आप, उसका, उसकी आदि। यह संज्ञा के स्थान पर आता है।

सर्वनाम की परिभाषा और प्रकार उदाहरण सहित लिखिए

संज्ञा के स्थान पर उपयोग होने वाले शब्दों का सर्वनाम कहते हैं, सर्वनाम मुख्यता 6 प्रकार के होते हैं। उदाहरण – मैं, तुम, हम, वह, आप, उसका, उसकी आदि

सर्वनाम को इंग्लिश में क्या कहते हैं

( pronoun)

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं

पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग किसी व्यक्ति के नाम के स्थान पर किया जाता है । यह तीन प्रकार का होता है । उदाहरण
उत्तम पुरूष- मैं, हम (बहुवचन)
मध्यम पुरूष- तू या तुम, आप, आप लोग (बहुवचन)
अन्य पुरूष- वह, यह , ये , वे ( बहुवचन)

निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं।

निचवाचक सर्वनाम का रूप ‘आप’ है, मैं स्वयं ही चला जाता हूँ ।

सर्वनाम के भेद, पुरूषवाचक, निजवाचक, निश्चयवाचक, सर्वनाम की परिभाषा, प्रकार , उदाहरण, अनिश्चयवाचक,सम्बन्धवाचक,प्रश्नवाचक,कारक ,एकवचन,बहुवचन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!