दैनिक जीवन में विज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न ,Competitive exam questions.

दैनिक जीवन में विज्ञान

हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले कुछ अतिमहत्वपूर्ण विज्ञान के प्रश्न, प्रतियोगी परीक्षाओं , Ctet, UPtet , stet, reet , htet आदि में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न,

-40 डिग्री सेण्टीग्रेट , ठीक -40 डिग्री फारेनहाइट के बराबर होता है ।

विज्ञान से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

खोजवैज्ञानिकखोज वैज्ञानिक
विटामिनफंक विघुत लैम्पथामस एल्वा एडीसन
बैक्टेरियाल्यूवेनहाकफोटो कापीचेस्टर कार्लसन
इंसुलिनबेंटिंगहैलीकाफ्टरलियोनार्दो दा विंची
पेन्सिलिनएलेक्जेंडर फ्लेमिंगग्रमोफोनथामस एल्वा एडीसन
विषाणुइवानविस्कीमाइक्रोफोन एलैक्जेंडर ग्राहम बैल
रक्त समूहकार्ल लैंडस्टीनरएक्स रे डब्ल्यू के रांटजन
डी. एन. ए.वाटसन तथा क्रिकन्यूट्रानजेम्स चैडविक
परखनली शिशुएडवर्ड व स्टेप्टोमेजर, लेजर सी एच टोन्स
पोलियो वैक्सीनजान ई. साल्कपरमाणु सिद्धान्तजान डाल्टन
मलेरिया परजीवी एवं चिकित्सारोनाल्ड रासहीलियम पियरे जैनसेन और नार्मन लाकयार
बी सी जी का टीकायूरिन कालमेटहाइड्रोजनकैवेण्डिश
हृदय प्रत्योरापणक्रिश्चियन बर्नार्डअक्रिय गैसरैमजे
इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ ( ECG)आइन्योवनप्रोटानगोल्डस्टीन
वायुयान आरविल तथा बिल्बर राइटपोजीट्रानएण्डरसन
परमाणु बमजो राबर्ट ओपेनहाइमररेडियममैडम क्यूरी
बैरोमीटरएवनजीलिस्टा टोरिसेलीwireless telegramमार्कोनी
डीजल इंजनरूडोल्फ डीजलनाभिकीय रिएक्टरएनरिको फर्मी
कम्प्यूटरचार्लस बैबैजडायोड बल्ब सर . जे एस फ्लेमिंग

कुछ भारतीय वैज्ञानिकों की सूची

खोज वैज्ञानिक
मिसाइलए. पी. जे अब्दुल कलाम
आणविक उर्जा एवं इलेक्ट्रानिकविक्रम साराभाई
रेडियो और सूक्ष्म तरंगोंडा जगदीश चन्द्र बसु
परमाणु शक्तिहोमी जहाँगीर भाभा
अनुवांशिकीहरगोविन्द खुराना
सी वी रमनस्पेक्ट्रम पदार्थ
विज्ञान की प्रगति से सम्भव हुआ है

टेलीविजन, मोबाइल फोन मियादी बुखार का इलाज
उत्तर – ये सभी

फाउंटेन पेन किस नियम पर कार्य करता है

केशिकत्व

ग्रीन हाउसगैसे हैं

कार्बन डाई आक्साइड, नाइट्रस आक्साइड, मीथेन, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, वाष्प, ओजोन

निम्नलिखित में से वह क्म्पनी कौन सी है जिसने ट्रांजिस्टर रेडिया का अविष्कार किया है

सोनी

सौर प्रणाली की खोज किसने की थी

केप्लर

आटोहान किस अविष्कार के लिए प्रसिद्ध है

एटम बम

बिजली के पंखे की गति बदलने किए कौन सा साधन है

रेगुलेटर

वीडियो टेप का अविष्कार किसने किया था

चाल्र्स गिनबर्ग ने

बिजली के बल्ब में कौन सी गैस भरी होती है

आर्गन

रेडियोएक्टिविटी की खोज किसने की थी

मैडम क्यूरी ने

हाइड्रोजन गैस की खोज किसने की थी

कैविण्डिश ने

परमाणु की खोज किसने की थी

रदरफोर्ड ने

अक्रिय गैस की खोज किसने की थी

रैमजे ने

प्रथम नाभिकीय रियक्टर का श्रेय किसको जाता है

फऱ्मी को

एन्टोमोलोजी के अन्तर्गत निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है

कीट का

आरनियोलोजी के अन्तर्गत किसका अध्ययन होता है

मकड़ी का

पक्षियों के वैज्ञानिक अध्ययन को क्या कहते हैं

अर्निथोलोजी

मधुमक्खी पालन को क्या कहते है

एपीकल्चर

पहला कम्प्यूटर वायरस है

ब्रैन

बस में ड्राइवर के पास लगा होता है

उत्तल दर्पण

तारे क्यों झिलमिलाते हैं

अपवर्तन के कारण

विटामिन की खोज किसने की थी

फंक ने

पोलियो वैक्सीन की खोज किसने की थी

जान ईं साल्क ने

बल्ब में लगा तार कौन सी धातु का होता है

टंगस्टन का

दूध खराब होने का क्या कारण होता है

लैक्टोबैसिलस

कोयले के जलने पर मुक्त होने वाली गैस है

कार्बन डाई आक्साइड तथा कार्बन मोनो – आक्साइड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!