रचना , अर्थ, उत्पत्ति,रूपान्तर के आधार पर शब्दों में भेद | shabd ke bhed

शब्द विचार , रचना के भेद, अर्थ वाक्य रचना (Shabd vichar, rachna arth , utpatti ke aadhar par shabd ke bhed )

shabd – वर्णों के मेल से बने स्वतंत्र एवं सार्थक ध्वनि समूह को शब्द करते हैं। डा भोलानाथ तिवारी के अनुसार अर्थ के स्तर पर भाषा की सबसे छोटी स्वतंत्र इकाई ‘शब्द ‘ है । ध्वनि और अर्थ मिलकर शब्द को रूपाकर प्रदान करते हैं ।

परिभाषा- शब्दविचार – हिंदी व्याकरण का वह भाग जिसमें शब्द के शुद्ध उच्चारण, शुद्ध लेखन की विवेचना की जाती है उसे शब्दविचार कहते हैं। वर्ण-विचार के बाद शब्दविचार व्याकरण का दूसरा प्रमुख अंग है

शब्द मुख्यत: चार आधारों पर वर्गीकृत किये जा सकते हैं ( shabdon ka vargikaran)

  1. रचना के आधार पर
  2. अर्थ के आधार पर
  3. उत्पत्ति के आधार पर
  4. रूपान्तर के आधार पर

रचना के आधार पर

1. रूढ शब्द (rudh shabd)

वैसा शब्द जिनका कोई भी खण़्ड सार्थक न हो, जो परम्परा से विशेष अर्थ प्रदान करता आता है, रूढ शब्द कहलाता है , रूढ शब्द कहलाते हैं, जैसे – पानी , हाथी, इत्यादि

2. यौगिक शब्द (yogic shabd)

वैसे शब्द जिनका दो सार्थक खण्डों से निर्माण हुआ हो , यौगिक शब्द कहलाते हैं। जैसे – विधालय , रामायण

3. योगरूढ शब्द ( yogrudha shabd)

वैसे शब्द जो योगिक होते हैं किन्तु अपने सामान्य अर्थ का त्याग कर विशेष अर्थ ग्रहण करते हैं, योगरूढ कहलाते हैं । जैसे –लम्बोदर (गणेश) , दिनकर (सूर्य )

अर्थ के आधार पर शब्द के भेद (arth ke aadhar par shabd ke bhed)

अर्थ के आधार पर शब्दों को 2 वर्गों में विभाजित किया जा सकता है।

1. सार्थक शब्द ( sarthak shabd)

इस प्रकार के शब्द जिसका अर्थ सभी लोग समझते हैं , सार्थक शब्द कहलाते हैं। जैसै- पुस्तक , मेज , इत्यादि

2. निरर्थक शब्द ( Nirarthak Shabd)

इस प्रकार के शब्द जिसका अर्थ समझ में नहीं आये निर्थक शब्द कहलाते हैं।

उत्पत्ति के आधार पर शब्द के भेद ( utpatti ke aadhar par shabd ke bhed)

उत्पत्ति के आधार पर शब्द के पाँच भेद हैं-

1. तत्सम शब्द ( Tatsam shabd)

तत्सम शब्द वो शब्द हैं , जो संस्क्रत के शब्द होते हैं तथा हिन्दी में इनका प्रयोग उसी रूप में होता है। जैसे – पुस्तक , अग्नि , वर्षा , इत्यादि

2. तत्भव शब्द ( Tadbhav shabd)

तद्भव शब्द वैसे शब्द हैं जो संस्क्रत के शब्दों का उच्चारण सहज बनाकर हिन्दी में प्रयुक्त किए जा सकते हैं, जैसे आग , भाई , पिता , इत्यादि

3. देशज शब्द ( Deshaj Shabd)

देशज शब्द स्थानीय बोलियों से हिन्दी में प्रवेश पाने वाले शब्द हैं । ये शब्द परम्परागत चेतना से प्राप्त हुए हैं जिनकी सार्थकता ढूँढना कठिन है, वैसै कतिपय अब देशज शब्दों का स्त्रोत अब संस्कृत को ही माना जा रहा है ; जैसे -‘गद्दा’ यह शब्द संस्क्रत के गर्त से निष्पण्ण बताया जाता है । देशज शब्दों के उदाहरण हैं- पेट , गोड, लोटा, डिबिया , पगडी , इत्यादि।

4. विदेशज ( Videshaj Shabd)

विदेशज शब्द विदेशी भाषा से हिन्दी में आए हैं। अंग्रेजी, फारसी, पुर्तगीज, इत्यादि विदेशी भाषा के शब्द अपने उच्चारण में परिवर्तन द्वारा हिन्दी में प्रयुक्त हुए हैं ।

5. संकर ( Sankar Shabd)

संकर वैसे शब्द हैं जो विदेशी भाषा के शब्द तथा हिन्दी शब्दों को मिलाकर बने हैं। ऐसे शब्द हिन्दी की बोलचाल तथा साहित्यिक प्रक्रिया में धडल्ले से प्रयुक्त होते हैं । जैेसे- रेलगाडी, टिकट घर, परीक्षा बोर्डकाला बाजार , आपरेशन कक्ष, परीक्षा हाल , लाठीचार्ज इत्यादि

रूपान्तर के आधार पर ( Rupantar ke aadhar par)

रूपान्तर के आधार पर शब्द दो प्रकार के हैं

विकारी शब्द ( vikari shabd)

वो शब्द जो लिंग, पुरूष, वचन आदि के आधार पर रूप परिवर्तन कर लेते हैं। जैसे- लडका, अच्छा , वह इत्यादि विकारी शब्द कहलाते हैं।

अविकारी शब्द ( Avikari shabd)

वे शब्द कभी भी अपना रूप नहीं बदलते। ऐसे शब्दों को अवयव भी कहते हैं;

जैसे- अभिधा, लक्षणा तथा 3. व्यंजना।

अभिधा ( avidha meaning in hindi)

शब्द के सामान्य अर्थ को बताने वाली शक्ति को अभिधा कहते हैं। जैसे- ‘कपि’ का अर्थ बन्दर होता है ।

लक्षणा ( Lakshna meaning in hindi)

जो शक्ति शब्दों के सामान्य अर्थ को छोडकर उससे सम्बन्ध किसी अन्य अर्थ का बोध कराये, उसे लक्षणा कहते हैं; जैसे – सागर पर ‘नगर’

व्यंजना ( vyanjana meaning in hindi)

जो शक्ति शब्द के सामान्य और सम्बन्धित अर्थ को छोडकर विशेष अर्थ का बोध कराये, उसे व्यंजना या व्यंग्यार्थ कहते हैं।

प्रश्नोत्तर ( परीक्षा में पूछे जाने वाले उपयोगी प्रश्न), विभिन्न प्रतियोगी परीक्षों में पूछे गए प्रश्न

सदाचार मेें उपसर्ग है ।

उत्तर- सत्

‘अत्युक्ति ‘ में उपसर्ग है।

उत्तर – अति

‘समादर’ व ‘संरक्षण’ में उपसर्ग है।

उत्तर – सम्

प्रत्युपकार, प्रतिदिन व प्रत्युपदेश में कौन उपसर्ग निहित है ?

उत्तर- प्रति

‘अध्यक्ष’ व ‘अधिष्ठाता’ में उपसर्ग है।

उत्तर अधि

निम्निलिखित शब्दों में उपसर्ग पहचानिए :
अभ्यास, अभिमुख, अभिमान

उत्तर- अभि

नि, परि, ऊन , उपसर्ग से संबंधित शब्द पहचानिए

उत्तर- निबंध, परिजन, उनतीस

‘अति’ अपसर्ग का अर्थ बताइये

उत्तर – अधिक (बाहुल्य)

निम्नलिखित में कौन सा शब्द अरबी- फारसी उपसर्ग युक्त नहीं है

उत्तर-समवाय

हिन्दी उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है

उत्तर- अवान

संस्कृत उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है

उत्तर – लाचार

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द हिंदी उपसर्ग युक्त है कपूत, सुशासन, संगम , आमरण

उत्तर- कपूत

छलिया , पठनीय व कहानी में कौन-सा प्रत्यय निहित है

उत्तर- इया, ईय, आनी

चर्मकार प्रभाकर में कौन -सा प्रत्यय हैं

उत्तर – कार, कर

खिलाडी , गमनीय , शब्द में कौन-सा प्रत्यय प्रयुक्त है ।

उत्तर – आडी, ईय

गानेवाला, लघुत्तर, शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?

उत्तर- वाला, तर

खंडहर, लुटेरा शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

उत्तर- हर, ऐरा

जो प्रत्यय धातुओं के अन्त में लगते हैं, वे प्रत्यय हैं-

कृत प्रत्यय

जो प्रत्यय संज्ञा, सर्वनाम व विशेषण में जुडकर नया शब्द बनाते हैं; वे प्रत्यय हैं

उत्तर- तद्दित प्रत्यय

कृदन्त प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुडते हैं

उत्तर –क्रिया

वे अविकारी शब्द, जो दो शब्दों वाक्यों अथवा वाक्य खण्डों को जो़डते हैं , कहलाते हैं-

उत्तर – क्रिया

‘अलमारी ‘ किस विदेशी भाषा का शब्द है ?

उत्तर- पुर्तगाली

‘पाण्डव’ शब्द में कैसा प्रत्यय है

उत्तर- तद्दित प्रत्यय

‘रिक्शा’ शब्द किस भाषा का है

उत्तर – जापानी

निम्नलिखित में योगरूढ शब्द है

उत्तर- पंकज

निम्नलिखत में योगरूढ शब्द कौन सा है?

उत्तर- चक्रपाणी

‘ई’ प्रत्यय किस शब्द में नहीं है तेली, रंगील, माली, अलवेली

उत्तर – रंगीला

‘संस्कार’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है

उत्तर – सम्

‘रेलगाडी’ शब्द है

उत्तर- संकर

‘वकील’ किस भाषा का शब्द है

उत्तर – अरबी का

‘संकर’ शब्द का अर्थ है

उत्तर- दो भाषाओं से मिलकर बना शब्द

जिन शब्दों की व्युत्पत्ति का पता नहीं चलता है उसे कहा जाता है

देशज

निम्निलिखित शब्दों में से कौन सा असंगत है

कारतूस-अंग्रेजी गलत है ।

योगरूढ शब्द कौन सा है

दशानन

“लौकिक’ शब्द में प्रत्यय है

उत्तर – इक

उच्चारण में उपसर्ग बताइये

उत्तर- उत्

रिपोर्ताज किस भाषा का शब्द है

उत्तर – फ्रांसीसी

कारतूस किस भाषा का शब्द है

उत्तर – फ्रैंच

निम्नलिखित में किस शब्द में उपसर्ग है ?

लालिमा, पराजय, दशक, करीगर उत्तर- पराजय

रचना के आधार पर वाक्य के भेद हैं –

उत्तर – तीन

दो भिन्न भाषाओं के मल से बना शब्द कहलाता है

उत्तर – संकर

निम्निलिखित में योगरूढ शब्द चुनिए-
पीला, दूधवाला, नैन, चक्रपाणि

उत्तर – चक्रपाणि

अभिधा वाच्यार्थ प्रकट होता है

शब्द के सामान्य अर्थ को बताने वाली शक्ति को अभिधा कहते हैं

उत्पत्ति के आधार पर शब्दों का वर्गीकरण करिए

उत्पत्ति के आधार पर शब्द चार प्रकार के होते हैं
1. तत्सम 2. तद्भव 3. देशज 4 . विदेशज

प्रत्यय, उपसर्ग, तत्सम तद्भव व देशज, शब्दों की पहचान एव उनमें अंतर | UPTET |CTET |STET previous year questions uptet

वर्णमाला तथा विराम चिन्ह | संज्ञा | सर्वनाम | सन्धि | समास | अनेकार्थी शब्द | विलोम शब्द | रस | छन्द | अलंकार | हिंदी व्याकरण |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!