राजीव दीक्षित जी ने गन्ने के रस के जो अद्भुत लाभ बताएं हैं वह निम्वत हैं। गन्ने के रस के अद्भुत फायदे होते हैं, गन्ने का रस जितने भी पीने को मिले पीना चाहिए , सेहत के लिए गन्ने का रस अत्यंत लाभप्रद है , गन्ने का रस अद्भुत होता है , इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम मौजूद होता है , समझ लें कि हमारे शरीर में हड़्डियों के निर्माण में सबसे अधिक मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है ।
कैल्शियम से भरपूर
गन्ने के रस में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है जो कि हड्डियों को मजबूत बनाता है , इसमें फास्फोरस की भी प्रचुर मात्रा पायी जाती है , यदि किसी रस में कैल्शियम तथा फास्फोरस की मात्रा प्रचुर है तो ये हड्डियों के लिए अत्यंत लाभप्रद है ।
चुस्ती-फुर्ती और ताकत के लिए आवश्यक ( sugarcane juice in jaundice in hindi)
गन्ने के रस से शरीर में चुस्ती -फुर्ती आती है , तथा शरीर में बहुत ताकत आती है , गन्ने का रस पीने वाले को जिंदगी में कभी ज्वाइडिश नही होती है, ज्वाइडिश में रोगी की आँखें पीली -पीली हो जाती हैं , शरीर टूटने लगता है तथा बिस्तर पर लेटना पड़ता है , एलोपैथी के किसी भी डाक्टर से पूछेगें तो वो यह कहेगा कि ज्वाइनडिश की दवाई नहीं है , डाक्टर कहते हैं कि 20-25 दिन आराम करों , ज्वाइनडिश को ठीक करने की सबसे बड़ी ताकत हैं गन्ने के रस में ।
किसान की आय का स्त्रोत
यदि भारत का प्रत्येक नागरिक सुबह उठकर के गन्ने का रस पिए तो हमारा किसान लखपति हो जाये । अभी जो भी ऊस पैदा होता है वो सारा चीनी मिलों में चला जाता है , जिससे चीनी मिल के मालिक करोड़पति हो जाते हैं , यदि वो सारा गन्ने का जूस किसान बेचे तो किसान श्रीमन्त हो जायेगा । कारखाने चलाने वाला तो श्रीमन्त हो जाता है लेकिन किसान वही का वहीं रोडपति रह जाता है ।
मैनें सम्पूर्ण भारत का तीन बार प्रवास किया है, गन्ने की खेती करने वाले ज्यादातर किसान गरीब हैं लेकिन उनके ऊस से शक्कर बनाने वाले मिल मालिक श्रीमन्त और कोटिपति हैं । चक्कर क्या है , चक्कर बहुत सीधा है । ऊस का भाव बहुत कम है , शक्कर का भाव बहुत ज्यादा है । यदि ऊस की शक्कर बनायी जाये तो एक भी खेतिहर किसान लखपति नहीं हो सकता यदि इसी गन्ने के रस को भारतवर्ष के लोग पीने लगें तो गन्ने की खेती करने वाला हर एक किसान श्रीमन्त हो जायेगा ।
खाली पेट गन्ने का रस पीने के फायदे
खाली पेट गन्ने का रस पीने से विभिन्न बीमारी दूर हो जाती हैं। यदि किसी पति – पत्नी का विवाह हो गया लेकिन बच्चे नही हो रहे हैं , कमी स्त्री में भी हो सकती है और पुरुष में भी हो सकती है । यदि बच्चा चाहिए तो ऊस का रस पीओ तो अद्भुत लाभ होगा , यदि पुरूष के वीर्य में शुक्राणुओं की कमी और इस कारण से बच्चा नहीं हो रहा है तो अतिशीघ्र ही बच्चा होगा , ऐसे लोगों के लिए यह अचूक औषधि है । खाली पेट गन्ने का रस पीने के फायदे अद्भभुत हैं।
NOTE-ये सूचना केवल जानकारी के लिये है, किसी भी परिस्थिति में उपयोग करने से पहले डाक्टर की सलाह अवश्य लें।
Please Take proper Doctor advice before starting.