तरंग गति एवं ध्वनि । महत्वपूर्ण प्रश्न

तरंग गति एवं ध्वनि

तरंग वह विक्षोभ है, जिसके द्वारा ऊर्जा का संचरण एक स्थान से दूसरे स्थान तक हो सकता है,

यांत्रिक तरंगें ( Mechanical Waves)-

वे तरंगे जिनके संचरण के लिए भौतिक माध्यम का आवश्यकता होती है . यान्त्रिक तरंगें कहलाती हैं।

अनुप्रस्थ तरंगें ( Transverse Waves)

वे तरंगें जिनमें माध्यम के कण अपनी माध्य स्थितियों पर तरंग संचरण के लम्बवत् कार्य करते हैं। अनुप्रस्थ तरंगेंं कहलाती हैं।

अनुदैर्ध्य तरंगें ( Longitudinal waves)

वे तरंगें जिनमें माध्यम के कणों का कम्पन तरंग संचरण की दिशा के समानान्तर होता है ।

तरंग का प्रकार क्या हैं

यांत्रिक और विधुत चुम्बकीय तरंगें

वे तरंगें जिनके संचरण के लिए भौतिक माध्यम की आवश्यकता होती है , कहलाती है physical medium is required for

यांत्रिक तरंगें ( mechanical waves)

वे तरंगें जिनके संचरण के लिए भौतिक माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है waves does not require medium

विधुत चुम्बकीय तरंगें ( electromagnetic waves)

ध्वनि तरंगें वायु में sound waves are called

अनुदैर्ध्य होती हैं

अनुप्रस्थ तरंगें उत्पन्न की जा सकती हैं

ठोस तथा द्रव में

अनुप्रस्थ तरंग में माध्यम के कणों का कम्पन

तरंग की दिशा के लम्बवत होता है

10 मीटर लम्बाई की ध्वनि तरंगों में 20 सम्पीडन तथा 20 विरलन है । तरंगों की तरंगदैर्ध्य है

50 सेमी

किसी तरंग की आवृत्ति f तथा आवर्तकाल t है तो

f = 1/T

किसी तरंग की आवृत्ति नापने की ईकाई है

हर्ट्ज

एक कम्पित कण का आवर्तकाल .01 सेकण्ड । इसकी आवृत्ति क्या होगी

100 कम्पन प्रति सेकण्ड

आवृत्ति तथा आवर्तकाल का गुणनफल होता है

1

समान ताप पर ध्वनि की चाल अधिकतम होगी

H2 गैस में

ध्वनि की चाल अधिकतम होती है
1. जल में 2. निर्वात में 3. वायु में 4 . इस्पात में

उत्रर- इस्पात में

निम्नलिखित में से किसमें ध्वनि संचरण संभव नहीं है

उत्तर- निर्वात में

ध्वनि का वेग

332 मी/ सेकण्ड

किसी गैस में ध्वनि की चाल V तथा परमताप में सम्बन्ध है

V t

ध्वनि तरंगें In which medium sound waves can travel ?

ठोस तथा द्रव दोनों माध्यम में गति कर सकती हैं

पराश्रव्य तरंग की गति होती है

20 kHz के ऊपर

डेसीबल क्या है

ध्वनि स्तर की एक माप

चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सुन सकते क्योंकि

चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है

सामान्य ताप और दाब पर ध्वनि की वायु में चाल 332 मी/ सेकण्ड है, यदि दाब चार गुना हो जाए तो ध्वनि की चाल हो जायेगी

166 मी/से

ध्वनि का तारत्व निर्भर करता है

आवृत्ति पर

ध्वनि की वह विशेषता जो एक मादा ध्वनि को नर ध्वनि से अलग करता है

उत्तर – तारत्व

किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकण्ड में गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा को कहते हैं

उत्तर – ध्वनि की तीव्रता

एक तरंग की चाल 330 मी/ सेकण्ड तथा तरंगदैर्ध्य 3 मीटर हो , तो तरंग की आवृत्ति होगी

उत्तर – 110 प्रति सेकण्ड

सामान्य बोलचाल में ध्वनि स्तर होता है

उत्तर – 30 db

परावर्ती सतह

17 मीटर

श्रव्यता परास है

20 hz to 20khz

श्रव्यता की परास से कम आवृत्ति की तरंगों को कहते हैं

अपश्रव्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!