Class 3 Motivation ( अभिप्रेरणा) - Hindi Basic

Class 3 Motivation ( अभिप्रेरणा)

अभिप्रेऱणा के प्रकार

(1) जैविक अभिप्रेरणा (Biological motivation)

कार्य करने मे रूचि के कारण उत्पन्न होती है ।  

(2)     मनोसामाजिक अभिप्रेरणा य वाह़ अभिप्रेरणा ()

दिखावा करना , समाजिक, अर्जित

  • सफलता के लिए आंतरिक अभिप्रेरणा की आवश्यकता होती है ।
  • एक अध्यापक , आंतरिक औऱ वाहा अभिप्रेरणा में संतुलन बनाने का प्रय़ास करता है ।
  • अधिक वाह़ा अभिप्रेरणा होने से आंतरिक अभिप्रेरणा समाप्त भी हो जाती है ।
  • आंतरिक रूप से अभिप्रेरित व्यक्ति भी वाह़ा संतोषजनक प्रमाण के लिए कार्य करता है ।

अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाले कारक

1.उत्तेजना ( Excitement)

उत्तेजना तीन प्रकार की होती है ।

  • निम्न
  • औसत
  • उच्च

औसत उत्तेजना अभिप्रेरणा का कार्य करती है

2. चिंता  (Anxiety)

  • निम्न
  • औसत
  • उच्च

3.वास्तविक आकांक्षा

वास्तविक आकांक्षा अभिप्रेरणा का कार्य करता है ।

  • वास्तविक आकांक्षा अभिप्रेरणा का कार्य करती है ।

4.पुरस्कार

  • पुरस्कार भी अभिप्रेरणा का कार्य करेगा यदि
  • पुरस्कार तुरंत दिया जाना चाहिए
  • विशिष्ट कार्य के लिए दिया जाना चाहिए
  • समूह में दिया जाना चाहिए
  • पुरस्कार ऐसा हो जिससे दूसरे छात्रों में ईष्र्य़ा उत्पन्न ना हो , पुरस्कार में भावना होनी चाहिए , मूल्य नहीं होना चाहिए

5.दण्ड

  • दण्ड भी अभिप्रेरणा का कार्य करेगा यदि दण्ड का निर्धारण पहले से हो।
  • दण्ड आर्थिक व शारीरिक नहीं होना चाहिए ।
  • दण्ड व्यक्तिगत रूप से दिया जाना चाहिए ।
  • दण्ड ऐसा न हो जिसमें दूसरे बच्चों में सहानुभूति उत्पन्न न हो ।
  • दण्ड शारीरिक ,मानसिक न हो कार्य के आधार पर न हो कार्य के आधार पर हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!